PSL 6 matches will resume on June 1 with the final scheduled for June 20. Prior to the commencement of matches, a mandatory seven-day quarantine period for all participants will start from May 22 in one hotel and the following three days of training sessions. PCB has released a press release, confirming PSL-6 is going to start from 1st of June. Now, in Pandemic, Cricket Fans will have privilege to watch PSL atleast.
Pakistan Super League के बचे हुए मुकाबले खेले जाएंगे. इस बात की पुष्टि हो गयी है. Pakistan cricket Board ने खुद प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है. साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मुकाबले कहाँ खेले जाएंगे? इस बात का एलान अब तक नहीं हुआ है. युएई अपना हाथ आगे बढ़ा रहा है. पर आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. Pakistan Super League के फ्रेंचाइजी भी चाह रहे थे कि पाकिस्तान न होकर इस बार युएई में ही बाकी के मुकाबले खेले जाएं. यानी कि Pakistan Super League का लोग आनन्द एक जून से उठाने वाले हैं. इसी सिलसिले में हम आपको बताते हैं बाकी बचे मैचों के शेड्यूल के बारे में.
#PSL2021 #PCB #BabarAzam